You are currently viewing चंडीगढ़ में BJP का बना सीनियर डिप्टी मेयर, कुलजीत संधू ने इतने वोट से हासिल की जीत

चंडीगढ़ में BJP का बना सीनियर डिप्टी मेयर, कुलजीत संधू ने इतने वोट से हासिल की जीत

चंडीगढ़: भाजपा ने चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर पद का चुनाव जीत लिया है। भाजपा की ओर से खड़े किए गए कुलजीत संधू ने यह चुनाव 19 वोट हासिल करके जीत लिया। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार को 16 वोट मिले और एक वोट अवैध घोषित किया गया।

इससे पहले मेयर के चुनाव में पहले भाजपा कैंडिडेट मनोज सोनकर को जीता घोषित किया गया था, लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो उसने आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार टीटा को ही मेयर घोषित कर दिया था। अदालत ने माना था कि चुनाव में धांधली हुई है और चुनाव अधिकारी अनिल मसीह के खिलाफ इसके लिए केस चलना चाहिए।

इस चुनाव में भाजपा के पास 17 वोट थे और सांसद किरण खेर भी सदस्य के नाते वोटर थीं। इस तरह पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में कुल 18 वोट मिलने थे, लेकिन 19 वोट मिले। इससे साफ है कि सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई है। अब तक यह साफ नहीं है कि भाजपा खेमे के पार्षदों के अलावा किस अन्य पार्षद ने भाजपा कैंडिडेट के समर्थन में मतदान किया है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

BJP’s senior deputy mayor in Chandigarh Kuljeet Sandhu secured 19 votes