You are currently viewing कैलिफोर्निया ट्रक हादसे में बड़ा खुलासा: भारतीय ड्राइवर नशे में नहीं था, लैब रिपोर्ट में पुष्टि; कैमरे में कैद खौफनाक हादसे का VIDEO देखें

कैलिफोर्निया ट्रक हादसे में बड़ा खुलासा: भारतीय ड्राइवर नशे में नहीं था, लैब रिपोर्ट में पुष्टि; कैमरे में कैद खौफनाक हादसे का VIDEO देखें

कैलिफोर्निया: अमेरिका के कैलिफोर्निया में पिछले महीने हुए जानलेवा सड़क हादसे के मामले में एक अहम जानकारी सामने आई है। अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि भारतीय मूल का 21 वर्षीय ट्रक चालक जशनप्रीत सिंह, जिस पर तीन लोगों की मौत का आरोप है, हादसे के वक्त नशे में नहीं था। शुरुआती रिपोर्टों में उसके नशे में होने का संदेह जताया गया था, लेकिन अब लैब रिपोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है।

हालांकि, इस खुलासे के बाद भी जशनप्रीत सिंह पर ‘लापरवाही से हत्या’ का गंभीर मामला दर्ज रहेगा।

यह खौफनाक हादसा 21 अक्टूबर को सदर्न कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनो काउंटी फ्रीवे पर हुआ था। युबा सिटी निवासी जशनप्रीत सिंह पर आरोप है कि उसने धीमी गति से चल रहे ट्रैफिक में अपनी सेमी-ट्रक को लापरवाही से भिड़ा दिया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।

देखें VIDEO-

हादसे के बाद जशनप्रीत को ‘नशे की हालत में गाड़ी चलाने’ (DUI) के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। इस दुर्घटना का वीडियो जशनप्रीत के ही ट्रक में लगे डैशकैम में कैद हो गया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे ट्रक एक SUV से टकरा गया।

पिछले हफ्ते, सैन बर्नार्डिनो काउंटी जिला अटॉर्नी कार्यालय ने एक नई शिकायत दर्ज करते हुए बयान जारी किया। बयान में कहा गया, “जांच रिपोर्ट के अनुसार, जशनप्रीत सिंह के खून में किसी भी तरह का नशीला पदार्थ नहीं पाया गया।”

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नशे में होने का आरोप हटा दिया गया है, लेकिन मुख्य मामला “अब भी लापरवाही से हत्या का ही रहेगा।” इस हादसे में घायलों में खुद जशनप्रीत सिंह और एक मैकेनिक भी शामिल था, जो उस वक्त सड़क पर एक अन्य गाड़ी का टायर बदलने में सहायता कर रहा था।

रिपोर्टों के मुताबिक, जशनप्रीत सिंह कथित तौर पर 2022 में दक्षिणी सीमा को अवैध रूप से पार करके अमेरिका में घुसा था। उसे मार्च 2022 में कैलिफोर्निया के एल सेंट्रो सेक्टर में सीमा गश्ती एजेंटों ने पकड़ा था, लेकिन उस समय की बाइडेन प्रशासन की नीति के तहत उसे सुनवाई पूरी होने तक देश में रहने के लिए रिहा कर दिया गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Big revelation in California truck accident