You are currently viewing बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, पंजाब में बिजली हुई सस्ती- जानें घटी हुई दरों के बारे में

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, पंजाब में बिजली हुई सस्ती- जानें घटी हुई दरों के बारे में

चंडीगढ: पंजाब के घरेलू बिजली उपभोक्तों को बड़ी राहत देते हुए पंजाब सरकार ने यूनिट स्लैब के हिसाब से प्रति यूनिट दर में बदलाव किया है। पंजाब राज्य बिजली रेगुलेटरी कमीशन का कहना है कि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली 50 पैसे से लेकर 1 रुपए प्रति यूनिट तक सस्ती हो जाने से बिजली बिल से 682 करोड़ रुपए की राशि घटेगी। मतलब, पंजाब के घरेलू उपभोक्ताओं पर से 682 करोड़ रुपए का बोझ कम होगा।

जारी किए गए आदेशों में बताया गया 2 किलो वॉट तक लोड वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए पहले 100 यूनिट के लिए बिजली दर 1 रुपए और 101 से लेकर 300 यूनिट तक 50 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती की गई है। इसी तरीके 2 किलो से लेकर 7 किलो वॉट उपभोक्ताओं के लिए पहले 100 यूनिट के लिए 75 पैसे और फिर 101 से 300 यूनिट तक 50 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती की गई है। यह बताया गया कि इस तरीके उपभोक्ताओं को 682 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा।

Big relief to power consumers, electricity becomes cheaper in Punjab – learn about reduced rates