You are currently viewing बड़ी राहत: केंद्र के बाद पंजाब के पड़ोसी राज्य ने भी घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, अब 12 रुपए प्रति लीटर सस्ता मिलेगा तेल

बड़ी राहत: केंद्र के बाद पंजाब के पड़ोसी राज्य ने भी घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, अब 12 रुपए प्रति लीटर सस्ता मिलेगा तेल

चंडीगढ़: केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतें कम करने के बाद हरियाणा सरकार ने भी बड़ा फ़ैसला लेते हुए वैट में कटौती की है जिससे राज्य में पेट्रोल-डीज़ल 12 रूपये तक सस्ता हो गया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा “दीपावली के अवसर पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कमी की घोषणा की है, उसे आगे बढाते हुए हरियाणा सरकार ने भी राज्य में पैट्रोल और डीज़ल पर वैट कम कर दिया है। अब पूरे हरियाणा में पेट्रोल और डीज़ल 12 रु प्रति लीटर तक सस्ते हो जाएँगे।

उल्लेखनीय है कि दीपावली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क पांच रुपये और डीजल पर दस रुपये घटाया था। अब हरियाणा सरकार द्वारा केंद्र अनुसरण किये जाने से जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

Big relief: After the center, the neighboring state of Punjab also reduced the price of petrol and diesel, now oil will be cheaper by Rs 12 per liter