You are currently viewing अमेरिका ने 9/11 हमले के मुख्य आरोपी अल-कायदा चीफ और खूंखार आतंकी अल जवाहिरी को मार गिराया, लादेन का दाहिना हाथ अल-जवाहिरी काबुल में घर की बालकनी में खड़ा था…तभी हुआ ड्रोन हमला

अमेरिका ने 9/11 हमले के मुख्य आरोपी अल-कायदा चीफ और खूंखार आतंकी अल जवाहिरी को मार गिराया, लादेन का दाहिना हाथ अल-जवाहिरी काबुल में घर की बालकनी में खड़ा था…तभी हुआ ड्रोन हमला

काबूल: अमेरिका ने काबुल में ड्रोन हमले में अल कायदा आतंकी अल जवाहिरी को मार गिराया। जवाहिरी 9/11 हमले में शामिल था। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने जवाहिरी के मारे जाने की पुष्टि करते हु्ए कहा कि अब न्याय हो गया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने रविवार को काबुल में यह अभियान छेड़ा था। अल-जवाहिरी एक सुरक्षित घर की बालकनी में था, जब ड्रोन ने उस पर दो मिसाइलें दागीं। हमले के दौरान उसके परिवार के अन्य सदस्य भी घर में मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ।

बाइडन ने कहा कि उन्होंने अल-कायदा नेता के खिलाफ सटीक कार्रवाई के लिए अंतिम मंजूरी दे दी थी। उन्होंने कहा कि अल- जवाहिरी ने अक्टूबर-2000 में अदन में अमेरिकी नौसैनिकों पर हमले समेत हिंसा की अन्य कृत्यों को भी अंजाम दिया था। इस हमले में 17 अमेरिकी नाविक मारे गए थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘चाहे कितना भी समय लगे, चाहे आप कहीं भी छिप जाएं, अगर आप हमारे लोगों के लिए खतरा हैं, तो हम आपको और आपके लोगों को ढूंढ निकालेंगे।’

वर्ष 2011 में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अल-जवाहिरी ने अल-कायदा पर कब्जा कर लिया। उसने और बिन लादेन ने एक साथ 9/11 के हमलों की साजिश रची और तब से वह अमेरिका के वाछित आतंकवादियों में से एक बन गया। इस बीच तालिबान के एक प्रवक्ता ने अमेरिकी कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों का स्पष्ट उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां पिछले 20 वर्षों के असफल अनुभवों की पुनरावृत्ति हैं तथा अमेरिका, अफगानिस्तान और क्षेत्र के हितों के खिलाफ हैं।

Big news: Al Qaeda terrorist Al Zawahiri killed in drone attack, was involved in 9/11 attack