You are currently viewing ड्राइवर की बड़ी लापरवाही: बिजली के पोल से टकराकर खेतों में पलटी स्कूल बस, 26 बच्चे थे सवार

ड्राइवर की बड़ी लापरवाही: बिजली के पोल से टकराकर खेतों में पलटी स्कूल बस, 26 बच्चे थे सवार

खरड़ः खरड़ में ड्राइवर की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। गांच चंडियाला सूदा-मछली कलां रोड पर सुबह 7:40 मिनट पर एक तेज रफ्तार स्कूल बस संतुलन खो बैठी व रोड किनारे एक बिजली के पाेल को तोड़ते हुए खेतों में पलट गई। जानकारी के अनुसार, बस में करीब 26 बच्चे सवार थे। उनकी चीख पुकार सुनकर इक्टठे हुए लोगों ने बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकला। इस दौरान हादसे में करीब छह बच्चों को मामूली चोटें आईं। इनमें से दो को अस्पताल भी ले जाना पड़ा।

इस संबंध में मजात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अकाल एकेडमी चुन्नी के बस चालक गांव लोबाना टिक्कू निवासी अमरपाल सिंह के विरुद्ध धारा 279,337 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बच्चों के मुताबिक देरी हो जाने के कारण चालक लापरवाही व तेज रफ्तार में बस चला रहा था। बेकाबू होकर बस पोल में टकराने के बाद पलट गई। उन्होंने बताया कि इस चालक के बारे में पहले भी कई बार स्कूल प्रबंधन को शिकायतें दी जा चुकी है।