
गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर जिले के श्री हरगोबिंदपुर में बीती रात एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। यहां पास के गाँव चीमा खुड्डी में अज्ञात हमलावरों ने एक पूर्व सरपंच के पति की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।

मृतक की पहचान जुगराज सिंह के रूप में हुई है, जो पूर्व सरपंच जसप्रीत कौर के पति थे। मिली जानकारी के अनुसार, जुगराज सिंह शाम करीब 4 बजे अपने घर के नीचे बनी दुकानों में बैठे हुए थे। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान पर आए और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस हमले में जुगराज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
वारदात के फौरन बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
View this post on Instagram


Big incident in Punjab










