You are currently viewing पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, एक बार फिर से स्कूल बंद, सिर्फ इन दो कक्षाओं की लगेंगी क्लासें

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, एक बार फिर से स्कूल बंद, सिर्फ इन दो कक्षाओं की लगेंगी क्लासें

चंडीगढ़ः राज्य में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए पंजाब सरकार ने एक बार फिर स्कूल बंद करने का फैसला किया है। इसका मतलब विद्यार्थी अब घर पर रहकर परीक्षा की तैयारी करेंगे और उन्हें स्कूल आकर क्लास अटेंड करने की जरूरत नहीं है।

शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश के तहत 10वीं और 12वीं कक्षाओं को छोड़कर बाकि सभी कक्षाओं के लिए छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। साथ ही ये भी निर्देश दिए गए हैं कि विद्यार्थी अध्यापकों से पढ़ाई संबंधी कोई भी जानकारी लेने के लिए स्कूल आ सकते है। इस दौरान सभी स्कूलों के टीचर पहले की तरफ स्कूलों में उपस्थित रहेंगे।

10वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों को छोड़कर बाकी सभी के लिए होस्टल बंद रहेंगे। सरकार के इस निर्देशों के तहत प्री-प्राईमरी, पहली क्लास से 9वीं तक तथा +1 की क्लास नहीं लगेगी। हिदायतों में यह भी कहा गया है कि सभी कक्षाओं की परीक्षाएं आफलाइन ही होंगी लेकिन कोरोना की गाइडलाइंस को फालो किया जाएगा ताकि स्कूल में भीड़ न हो सके।