You are currently viewing कोरोना सकंट के बीच बड़ी डील: Facebook का ऐलान- Reliance Jio में इतने करोड़ रुपए निवेश करेगी कंपनी; बन जाएगी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर

कोरोना सकंट के बीच बड़ी डील: Facebook का ऐलान- Reliance Jio में इतने करोड़ रुपए निवेश करेगी कंपनी; बन जाएगी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने बुधवार सुबह रिलायंस जियो में बड़ा निवेश का ऐलान किया है। फेसबुक ने जियो प्लैटफॉर्म में 9.99 पर्सेंट स्टेक के लिए 43,574 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। इस बड़ी डील के बाद फेसबुक अब जियो की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई है। फेसबुक के इस निवेश के बाद जियो प्लैटफॉर्म्स की एंटरप्राइज वैल्यू 4.62 लाख करोड़ हो गई है।

माइनॉरिटी इन्वेस्टमेंट के लिहाज से यह सबसे सबसे बड़ा विदेशी प्रत्क्ष निवेश (FDI) है। दोनों कंपनियों की साझेदारी से रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे और साथ ही बिजनस बढ़ेगा। इस बड़ी डील पर रिलायंस का कहना है कि कंपनी के एक छोटे हिस्से पर किसी टेक कंपनी का यह सबसे बड़ा निवेश है। भारत में टेक्नॉलजी सेक्टर में यह FDI के तहत अबतक का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट है। फेसबुक का कहना है कि यह निवेश भारत के प्रति उसके विश्वास को दर्शाता है।