You are currently viewing पंजाब में AAP को बड़ा झटका, 12 साल पुराने इस केस में विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पंजाब में AAP को बड़ा झटका, 12 साल पुराने इस केस में विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तरनतारन: पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। खडूर साहिब से ‘आप’ विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा को तरनतारन की जिला अदालत ने 12 साल पुराने मारपीट और छेड़छाड़ के एक मामले में दोषी करार दिया है। बुधवार को अदालत ने लालपुरा समेत कुल 12 लोगों को दोषी ठहराया, जिसके फौरन बाद पुलिस ने विधायक समेत 7 दोषियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। दोषियों की सजा का ऐलान 12 सितंबर को किया जाएगा।

यह मामला 4 सितंबर 2013 का है, जब मनजिंदर सिंह लालपुरा एक टैक्सी ड्राइवर थे। उस समय एक दलित युवती अपने परिवार के साथ एक मैरिज पैलेस में शादी समारोह में शामिल होने आई थी। आरोप है कि इस दौरान कुछ टैक्सी ड्राइवरों ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।

इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर मौके पर पहुंची पुलिस भी लड़की के साथ मारपीट करती दिखी थी। वीडियो सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया था और पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए थे। पीड़िता की वकील हरविंदर कौर ने बताया कि इस मामले में SC/ST एक्ट के साथ-साथ IPC की धारा 323, 324 और 354 के तहत केस दर्ज हुआ था।

अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए कुल 12 लोगों में से विधायक समेत 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि एक अन्य आरोपी तिहाड़ जेल में बंद है। तीन अन्य दोषियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। वहीं, विधायक लालपुरा के वकील ने कहा है कि अभी सजा का ऐलान होना बाकी है और वह इस फैसले को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Big blow to AAP in Punjab