
चंडीगढ़: गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गीतों पर हरियाणा सरकार का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में प्रसिद्ध हरियाणवी गायक मासूम शर्मा को एक और बड़ा झटका लगा है। उनके 4 और गानों को यूट्यूब से हटा दिया गया है, जिनमें बिलबोर्ड चार्ट तक पहुंचने वाला सुपरहिट गाना ‘चंबल के डाकू’ भी शामिल है। इस नई कार्रवाई के बाद, मासूम शर्मा के प्रतिबंधित गानों की कुल संख्या अब 14 हो गई है।
शनिवार को जिन चार गानों पर प्रतिबंध लगाया गया, उनमें ‘चंबल के डाकू’, ‘मेरे मित्रा’, ‘जेलर’ और ‘रोहतक कब्जा’ शामिल हैं। इनमें से ‘चंबल के डाकू’ एक ब्लॉकबस्टर गीत था, जिसने बिलबोर्ड चार्ट्स में जगह बनाई थी और इसे 25 करोड़ (250 मिलियन) से अधिक बार देखा जा चुका था। इन गानों पर बंदूक संस्कृति और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप है। मासूम शर्मा के कुल प्रतिबंधित 14 गानों में से 4 गानों को 20 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले थे।
यह कार्रवाई मुख्यमंत्री नायब सैनी के उन सख्त निर्देशों के बाद हुई है, जो उन्होंने फरवरी में करनाल में हुई कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में दिए थे। सीएम ने गन कल्चर, नशा और दबंगई को बढ़ावा देने वाले गीतों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा था। इसके बाद मार्च महीने में पहली बार यूट्यूब से 7 गाने हटाए गए थे, जिनमें से 4 मासूम शर्मा के ही थे।
इस मामले में एक दिलचस्प पहलू यह भी है कि इस कार्रवाई के बीच ही मुख्यमंत्री नायब सैनी एक मंच से मासूम शर्मा की तारीफ कर चुके हैं। 27 अप्रैल को पंचकूला के देवी लाल स्टेडियम में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में सीएम ने कहा था, “मासूम शर्मा हमारे ऐसे कलाकार हैं, जिनके गीतों पर लोग खड़े होकर नाचने लगते हैं।”
गौरतलब है कि चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में मासूम शर्मा के एक शो के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई थी। इस घटना में आदित्य ठाकुर नामक एक छात्र की मौत हो गई थी और तीन अन्य छात्र घायल हो गए थे।
View this post on Instagram

Big action on gun culture




