You are currently viewing Jalandhar में अवैध कॉलोनी काटने वाले कोलोनाइजरों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, मेजर सिंह सुरिंदर सिंह समेत 6 कारोबारियों के खिलाफ FIR दर्ज

Jalandhar में अवैध कॉलोनी काटने वाले कोलोनाइजरों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, मेजर सिंह सुरिंदर सिंह समेत 6 कारोबारियों के खिलाफ FIR दर्ज

जालंधर: जिले में अवैध कॉलोनी काटने वाले कोलोनाइजरों पर जालंधर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने थाना सदर में जमशेर एरिया में अवैध कॉलोनी काटने वाले 6 प्रॉपर्टी कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें सुरिंदर सिंह, उसके भाई हरजंग सिंह, मेजर सिंह, रनबीर सिंह, जगजीत सिंह और प्यारा सिंह का नाम शामिल है। हालांकि पुलिस को ये एफआईआर दर्ज करने में सवा तीन साल लग गए। आईए जानते हैं कैसे…

जानकारी के अनुसार, जेडीए के जेई सिद्धार्थ मैगी ने 29 दिसंबर, 2020 को सीपी को दो शिकायतें दी थीं, जिनमें कहा था कि जमशेर में अवैध कॉलोनी काटी गई है। जेडीए ने लिखा था कि एक कॉलोनी के सुरिंदर सिंह, हरजंग सिंह और मेजर सिंह है और दूसरी के रनबीर सिंह, जगजीत सिंह व प्यारा सिंह हैं। एफआईआर में कहा गया है कि केस दर्ज करने के लिए उसी दिन रेवेन्यू रिकॉर्ड मांगा गया था, लेकिन विभाग ने नहीं भेजा।

इसके बाद एफआईआर दर्ज करने का मामला पूरी तरह से ठंडे बस्ते में चला गया था। पुलिस ने फिर 29 मई, 2023 को फिर रिमांइडर भेजकर रेवेन्यू रिकॉर्ड मांगा। इसके 7 महीने बाद 8 जनवरी 2024 को जेडीए ने रेवेन्यू रिकॉर्ड भेजा गया। इसके बाद इन छह प्रॉपर्टी कारोबारियों पर केस दर्ज किया गया है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200