You are currently viewing पंजाब में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, चुनावी ड्यूटी से अनुपस्थित SDM के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश जारी

पंजाब में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, चुनावी ड्यूटी से अनुपस्थित SDM के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश जारी

चंडीगढ़: लोक सभा चुनाव-2024 के दौरान चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे अमलोह के सहायक रिटर्निंग अधिकारी- कम-एसडीएम अमरदीप सिंह थिंद, पीसीएस के खिलाफ भारतीय निर्वाचन आयोग ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

और जानकारी देते हुये पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि अमरदीप सिंह थिंद की जगह आयोग ने करनदीप सिंह, पीसीएस को अमलोह के सहायक रिटर्निंग अधिकारी-कम-एसडीएम के तौर पर नियुक्त किया है जिससे चुनाव प्रक्रिया को उचित ढंग से पूरा किया जा सके। इसके साथ ही अमरदीप सिंह थिंद के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने संबंधी रिपोर्ट भी आयोग ने जल्द भेजने के लिए कहा है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Big action by Election Commission in Punjab, instructions issued for disciplinary action against SDM absent from election duty