
नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ सुपर-4 का मुकाबला अब मैदान के बाहर भी गर्मा गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के खिलाफ उनके उकसावे वाले व्यवहार को लेकर आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की शिकायत पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी जांच के घेरे में आ गए हैं।
BCCI ने 21 सितंबर को हुए मैच के दौरान हुई घटनाओं को लेकर मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट से शिकायत की है। शिकायत में हारिस रऊफ के ‘प्लेन क्रैश लैंडिंग’ वाले रिएक्शन और शुभमन गिल व अभिषेक शर्मा के साथ हुए उनके झगड़े का जिक्र है। इसके अलावा, अर्धशतक बनाने के बाद साहिबजादा फरहान द्वारा किए गए ‘गन सेलिब्रेशन’ पर भी कड़ी आपत्ति जताई गई है। BCCI ने इन हरकतों को खेल भावना के विपरीत बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं दूसरी ओर, PCB ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई थी। यह शिकायत लीग मैच के बाद पुरस्कार समारोह और प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए उनके बयानों को लेकर है। PCB का आरोप है कि सूर्यकुमार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’, ‘इंडियन आर्मी’ और भारत-पाकिस्तान विवाद जैसे संवेदनशील विषयों पर बयानबाजी की थी।
आईसीसी ने PCB की इस शिकायत को मैच रेफरी रिची रिचर्डसन को भेज दिया है, जिन्होंने भारतीय टीम को मेल कर सूर्यकुमार यादव से जवाब मांगा है। इस मामले में सूर्यकुमार पर कार्रवाई होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि PCB पहले से ही एशिया कप से हटने वाले विवाद को लेकर आईसीसी की नजरों में है, जब उन्होंने एक मैच रेफरी का वीडियो बनाकर उनके द्वारा माफी मांगने का झूठा दावा किया था। ऐसे में अब दोनों बोर्डों की शिकायतों पर आईसीसी और मैच रेफरी क्या निर्णय लेते हैं, यह देखना अहम होगा।
View this post on Instagram


BCCI complains about Haris-Farhan




