You are currently viewing गजब! PUBG के लिए मां के बैंक खाते से उड़ा दिए 10 लाख रुपए, अब घर से हुआ फरार

गजब! PUBG के लिए मां के बैंक खाते से उड़ा दिए 10 लाख रुपए, अब घर से हुआ फरार

मुंबई: पबजी खेलने को लेकर किशोरों में किस कदर दीवानगी है इसकी बानगी मुंबई की एक घटना के रूप में सामने आई। जोगेश्वरी इलाके में 16 साल के लड़के ने पबजी के लिए ऑनलाइन लेन-देन के माध्यम से 10 लाख रुपये खर्च कर दिए। इसे लेकर माता-पिता के डांटने पर किशोर अपने घर से भाग गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भागे हुए किशोर का पता गुरुवार की दोपहर को अंधेरी (पूर्व) में महाकाली केव्स इलाके में लगाया और उसे उसके माता-पिता के पास भेज दिया।

अधिकारी के मुताबिक, घटना बुधवार की शाम को सामने आई जब लड़के के पिता ने एमआईडीसी थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। जांच के दौरान लड़के के पिता ने पुलिस को बताया कि वह पिछले महीने से पबजी का आदी हो गया था और मोबाइल फोन पर खेलते हुए उसने अपनी मां के बैंक खाते से दस लाख रुपये खर्च कर दिए। इसे लेकर डांटा गया तो वह घर से भाग गया।

Awesome! Rs 10 lakh blown from mother’s bank account for PUBG, now absconding from home