You are currently viewing Asian Games 2023: भारत की बेटियों ने दिलाया 100वां मेडल, गोल्ड जीत रचा इतिहास

Asian Games 2023: भारत की बेटियों ने दिलाया 100वां मेडल, गोल्ड जीत रचा इतिहास

नई दिल्ली: भारतीय तीरंदाजों ने शनिवार के दिन का आगाज शानदार अंदाज में 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ किया और फिर महिला कबड्डी टीम ने रोमांचक फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर भारत की झोली में 100वां मेडल डाल दिया।

तीरंदाजी में अदिति ने सबसे पहले ब्रॉन्ज मेडल जीता और फिर ज्योति सुरेखा ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही इतिहास रच दिया. ये उनका तीसरा गोल्ड मेडल है। इसके बाद ओजस ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया और अभिषेक वर्मा को सिल्वर मेडल मिला।

आखिरी दिन चार पहलवान मेडल की दौड़ में हैं और मेडल की संख्या में इजाफा हो सकता है। भारत ने पिछली बार जकार्ता में 70 मेडल जीते थे जिसमें 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज थे। इस बार निशानेबाजों ने 22 और एथलेटिक्स में 29 मेडल आये हैं जिससे भारत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सका।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Asian Games 2023: India’s daughters won 100th medal, created history by winning gold