You are currently viewing बड़ी खबर: म्यांमार में सेना ने अपने हाथ में ली देश की कमान, राष्ट्रपति को हिरासत में लिया

बड़ी खबर: म्यांमार में सेना ने अपने हाथ में ली देश की कमान, राष्ट्रपति को हिरासत में लिया

यांगून: म्यांमार स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के एक सलाहकार ने कहा है कि देश में सेना की ओर से तख्तापलट के बाद राजधानी नेपिडॉ में इंटरनेट और फोन सेवा बंद कर दी गई है।

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि आंग सान सु की और राष्ट्रपति विन मिंट के साथ-साथ नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी पार्टी के अन्य सदस्यों को आज सुबह सेना ने तख्ता पलट कर हिरासत में लिया गया और इसके बाद देश में आपातकाल की घोषणा कर दी गई।

स्टेट काउंसलर के सलाहकार एवं आस्ट्रेलियाई अकादमिक सीन टर्नेल ने फाइनेंसियल टाइम्स की उन रिपोर्टों की पुष्टि की है जिनमें इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवाएं बंद किये जाने की जानकारी दी गयी। मीडिया रिपोर्टोँ के मुताबिक सेना ने यंगून में सिटी हॉल को अपने घेरे में ले लिया है।