You are currently viewing शंभु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, आंसू गैस के धुएं के कारण बिगड़ी थी तबीयत, किसान नेताओं ने सरकार के समक्ष रखी ये मांग

शंभु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, आंसू गैस के धुएं के कारण बिगड़ी थी तबीयत, किसान नेताओं ने सरकार के समक्ष रखी ये मांग

लुधियाना: किसानी मोर्चे से एक और दुखद खबर सामने आई है, जहां शंभू बॉर्डर पर एक और किसान की मौत हो गई है। मृतक किसान की पहचान बिशन सिंह (75) के रूप में हुई है, जो गांव खंडूर ब्लॉक पखोवाल, जिला लुधियाना का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि मृतक किसान 1 एकड़ जमीन का मालिक था।

मिली जानकारी के मुताबिक, आंसू गैस के धुएं से किसान की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद आज उनकी अचानक मौत हो गई। आपको बता दें कि बिशन सिंह पहले दिन से ही किसानी मोर्चे पर अड़े हुए थे।

इस संबंध में किसान नेताओं ने मांग की कि मृतक के परिवार के सदस्य को सरकारी सेवा में शहीद घोषित किया जाए और एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाए। इसके अलावा उन्होंने किसानों का सारा कर्ज माफ करने की भी मांग की है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Another farmer died on Shambhu border, his health deteriorated due to tear gas smoke