You are currently viewing पंजाब सरकार के खिलाफ डटे रोडवेज कर्मचारी, कैप्टन और सिद्धू के आवास का घेराव करने का ऐलान

पंजाब सरकार के खिलाफ डटे रोडवेज कर्मचारी, कैप्टन और सिद्धू के आवास का घेराव करने का ऐलान

चंडीगढ़: पनबस और पीआरटीसी ने 9, 10 और 11 अगस्त को बटाला में हड़ताल की घोषणा की है। वहीं कर्मचारियों ने कहा कि 3-4 अगस्त को बस स्टैंड बंद रहेगा। बटाला में बस स्टैंड आज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहा और सरकार के खिलाफ धरना दिया गया और पुतला फूंका गया।

इस अवसर पर प्रदर्शनकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार ने सभी कच्चे कर्मचारियों को पहली बार कैबिनेट में पक्का करने का वादा चुनाव से पहले किया था। आज साढ़े चार साल बाद कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बजाए लाठियों से पीटा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने फिर भी कोई समाधान नहीं निकाला तो कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के घरों का 9, 10 और 11 अगस्त को तीन दिन के लिए घेराव किया जाएगा। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि अगर इस मुद्दे का समाधान नहीं हुआ तो अगली कार्रवाई अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी।

Announcement to gherao the residence of Captain and Sidhu, the roadways employee who stood against the Punjab government