You are currently viewing सिद्धू खेमे को झटका, डीएस पटवालिया नहीं अनमोल रतन सिद्धू हो सकते है पंजाब के नए एडवोकेट जनरल

सिद्धू खेमे को झटका, डीएस पटवालिया नहीं अनमोल रतन सिद्धू हो सकते है पंजाब के नए एडवोकेट जनरल

चंडीगढ़ (PLN – Punjab Live News) नवजोत सिद्धू ग्रुप को बड़ा झटका लगा है। बीते दिन सिद्धू ग्रुप ने दीपइंदर सिंह पटवालिया को पंजाब का एडवोकेट जनरल बनाने की सिफारिश की थी। लेकिन बाद में उनको नाम को लेकर विरोध शुरू हो गया। जिसके बाद दीपइंदर सिंह पटवालिया के नाम की फाइल CM ऑफिस में ही रोक दी गई। इसे मंजूरी के लिए गवर्नर को नहीं भेजा गया। इसी बीच ये खबर आ रही है कि अब अनमोल रतन सिद्धू को पंजाब का नया एडवोकेट जनरल बनाया जाएगा। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है।

इससे पहले एडवोकेट जनरल के लिए हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट दीपइंदर सिंह पटवालिया का नाम सामने आया था। पटवालिया को सिविल, क्रिमिनल, एजुकेशन और सर्विस लॉ का एक्सपर्ट माना जाता है। उनकी गिनती तेजतर्रार वकीलों में होती है।

आपको बता दें कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से इस्तीफा देते ही एडवोकेट अतुल नंदा ने भी एडवोकेट जनरल पद से इस्तीफा दे दिया था। अतुल नंदा नशा और बेअदबी मामले में सही ढंग से पैरवी न करने को लेकर सिद्धू ग्रुप के निशाने पर रहे।

 

Anmol Sidhu may be the new Advocate General of Punjab not DS Patwalia