You are currently viewing AGTF पंजाब को मिली बड़ी सफलता: 4 पिस्तौल और कारतूस समेत गैंगस्टर सचिन गिरफ्तार; लॉरेंस और गोल्डी बरार के लिए करता था काम

AGTF पंजाब को मिली बड़ी सफलता: 4 पिस्तौल और कारतूस समेत गैंगस्टर सचिन गिरफ्तार; लॉरेंस और गोल्डी बरार के लिए करता था काम

चंडीगढ़: पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है। एजीटीएफ ने खार लांड्रा रोड, मोहाली से एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उसके पास से चार पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी गैंगस्टर की पहचान सचिन के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

इस संबंध में डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने अपने एक्स हैंडल पर यह जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि यह गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बरार के लिए काम करता था। 

✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200

प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ अपने विदेशी आकाओं द्वारा सौंपे गए लक्ष्यों पर हमला करने की योजना बना रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

AGTF Punjab gets big success: Gangster Sachin arrested along with 4 pistols and cartridges; Used to work for Lawrence and Goldie Brar