You are currently viewing AAP के बाद अब इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए

AAP के बाद अब इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया है। राज्य की महिलाओं को अब हर महीने सुक्खू सरकार 1500 रुपए देगी। सीएम सुक्खू ने इसकी जानकारी अपने ‘एक्स’ हैंडल पर दी है। उन्होंने पोस्टर जारी कर लिखा, ’18 साल से ऊपर की हमारी सभी माताओं-बहनों को इस वित्तीय वर्ष से हर महीने 1500 रुपए मिलेंगे।’

सीएम सुक्खू ने यह ऐलान करते हुए लिखा, ‘हिमाचल प्रदेश की मेरी सम्मानीय माताओं-बहनों, प्रदेश को आगे बढ़ाने में आपका अतुलनीय योगदान है। मैं आप सबको नमन करते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा कर रहा हूं। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश की सभी महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए दिए जाएंगे। आपके सम्मान और आपके हकों के प्रति हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।’

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

After AAP now the government of this state made a big announcement women will get Rs 1500 every month ​