
पटियाला: पंजाब में आम आदमी पार्टी के सनौर विधानसभा सीट से विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फिल्मी अंदाज में फरार हो गए हैं। उन्हें मंगलवार सुबह ही पटियाला पुलिस ने हरियाणा के करनाल से एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस जब उन्हें लेकर पटियाला लौट रही थी, तभी रास्ते में विधायक अपने साथियों की मदद से एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठकर भाग निकले।
सूत्रों के अनुसार, पटियाला पुलिस ने विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को एक पुराने बलात्कार के मामले में आज सुबह गिरफ्तार किया था। हरियाणा के करनाल से गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस टीम उन्हें लेकर थाने आ रही थी, तो इसी दौरान विधायक पठानमाजरा और उनके साथियों ने कथित तौर पर पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं और उन्हें गाड़ी से कुचलने की भी कोशिश की।

इस नाटकीय घटनाक्रम में विधायक और उनके साथी एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में फरार हुए। पुलिस ने पीछा कर फॉर्च्यूनर गाड़ी को तो जब्त कर लिया है, लेकिन विधायक समेत अन्य आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी में भागने में सफल रहे। पुलिस टीमें फरार विधायक की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। इस पूरी घटना में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है।
View this post on Instagram


AAP MLA Harmeet Singh Pathanmajra










