
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में मंगलवार को नेशनल हाईवे पर एक महिला ने अपनी जान पर खेलकर न सिर्फ खुद को लूटने से बचाया, बल्कि दो लुटेरों को सलाखों के पीछे भी पहुंचा दिया। ऑटो में सवार तीन बदमाशों ने जब तेजधार हथियार दिखाकर महिला को लूटना चाहा, तो वह उनसे भिड़ गई और करीब आधा किलोमीटर तक चलती ऑटो से बाहर लटककर मदद के लिए चीखती रही। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला की बहादुरी और लुटेरों की क्रूरता साफ कैद हुई है।
यह सनसनीखेज घटना तब हुई जब पीड़िता मीना कुमारी ने फिल्लौर से नवांशहर जाने के लिए बस पकड़ने के लिए जालंधर बाईपास से एक ऑटो लिया। मीना ने पुलिस को बताया कि ऑटो में पहले से ड्राइवर समेत दो लोग बैठे थे। रास्ते में एक युवक ने बाथरूम जाने का बहाना बनाकर ऑटो रुकवाया और वापस आकर उसे जबरन बीच में बैठा लिया। जब मीना ने अपने स्टॉप पर उतरने के लिए कहा, तो ड्राइवर ने ऑटो रोकने की बजाय रफ्तार और बढ़ा दी।

इसके बाद तीनों लुटेरों ने तेजधार हथियार निकाल लिए और मीना को उसी की चुन्नी से बांधने की कोशिश करने लगे। अपनी जान खतरे में देख मीना हिम्मत दिखाते हुए चलती ऑटो से बाहर लटक गई और शोर मचाना शुरू कर दिया। हाईवे पर जा रहे अन्य वाहन चालकों ने जब महिला को ऑटो से बाहर लटकते देखा तो वे हैरान रह गए। एक कार चालक ने अपनी जान जोखिम में डालकर घटना का वीडियो बनाया, जबकि एक अन्य कार चालक ने लुटेरों के ऑटो को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उसकी कार को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
करीब आधा किलोमीटर तक चले इस खौफनाक सफर का अंत तब हुआ जब तेज रफ्तार ऑटो बेकाबू होकर पलट गया। ऑटो पलटते ही एक लुटेरा मौके से भागने में कामयाब रहा, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर दो लुटेरों को दबोच लिया और उनकी जमकर पिटाई की।
सूचना मिलते ही थाना सलेम टाबरी के एसएचओ अमृतपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, यह एक बेहद दुखद घटना है, लेकिन महिला की बहादुरी सराहनीय है। लोगों की मदद से दो बदमाशों को काबू कर लिया गया है। उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उनके फरार तीसरे साथी को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
View this post on Instagram


a woman hung from a moving auto










