You are currently viewing टैक्स चोरी करने वालों की अब खैर नहीं, पंजाब सरकार ने उठाया बड़ा कदम

टैक्स चोरी करने वालों की अब खैर नहीं, पंजाब सरकार ने उठाया बड़ा कदम

चंडीगढ़: राज्य में टैक्स चोरी रोकने के लिए पंजाब सरकार ने टैक्स इंटेलिजेंस विंग की स्थापना को हरी झंडी दे दी है। इस बात की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री एस. हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि टैक्स चोरी रोकने के अलावा पंजाब सरकार की आमदनी भी बढ़ेगी। उन्होंने आगे बताया कि इस विंग का नेतृत्व अतिरिक्त आयुक्त करेंगे और इसमें एक केंद्रीय युनिट के अलावा दो और युनिट बनाई जाएंगी। इस विंग का काम फर्जी बिलों पर पैनी नजर रखना होगा। चीमा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान विभाग को सिर्फ 600 करोड़ रुपये ही मिले है।

Man government took a big step to stop tax evasion in Punjab