You are currently viewing Pollution Effect: दिल्ली के बाद इन 4 जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश

Pollution Effect: दिल्ली के बाद इन 4 जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अंतर्गत आने वाले चार जिलों -गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत तथा झज्जर में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति के चलते रविवार को 17 नवंबर तक सभी स्कूलों को बंद करने, कर्मचारियों के घर से काम करने और सभी प्रकार के निर्माण पर प्रतिबंध लगाने सहित विभिन्न उपायों की घोषणा की। इन चार जिलों में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार ये दिशा-निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

इससे एक दिन पहले, आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने प्रदूषण संकट से निपटने के लिए इसी तरह के उपायों की घोषणा की थी। सरकारी प्रवक्ता ने कहा, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली के आसपास हरियाणा के जिलों में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी स्कूल 17 नवंबर तक तत्काल प्रभाव से बंद रखने का फैसला किया है।

Pollution Effect After Delhi, orders to close schools in these 4 districts