You are currently viewing पंजाब में भयानक हादसाः खड़े टैंकर में कार टकराने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

पंजाब में भयानक हादसाः खड़े टैंकर में कार टकराने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

संगरूर: संगरूर में भीषण सड़क हादसे की खबर है जिसमें एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है। इनमें हरीश (55)उसकी पत्नी मीना (52) बेटा राहुल (21) और 2 साल की पोती शामिल है। यह हादसा उस समय हुआ जब सोमवार देर रात परिवार भवानीगढ़ से लौट रहा था। पुलिस ने अनुसार परिवार देर रात विवाह समारोह से लौट रहा था। इस बीच तेज रफ्तार कार सड़क में बीच खड़े टैंकर से जा टकराई। जानकारी के अनसार, रास्ते में बहुत अंधेरा था इसलिए कुछ दिखाई नहीं दे रहा था जिस कारण यह हादसा हुआ।

थाना प्रमुख इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह ने बताया कि चालक ने तकनीकी खराबी के कारण कैंटर सड़क के बीचों बीच खड़ा कर दिया तथा इंडीकेटर भी नहीं जलाया। इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा लाशों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव सिविल अस्पताल संगरूर में भेज दिए। कैंटर को अपने कब्जे में लेकर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल अस्पताल संगरूर में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए। भयानक हादसे में चार व्यक्तियों की मौत के शोक में सुनाम शहर के बाजार बंद रहे।