तरनतारन: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के कारण बंद की गई सीमा पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी आज शाम 6 बजे से एक बार फिर शुरू होने जा रही है। हालांकि, इस बार हुसैनीवाला और सादकी बॉर्डर पर होने वाली इस सेरेमनी में बीएसएफ और पाक रेंजर्स हाथ नहीं मिलाएंगे, और अटारी-वाघा गेट भी बंद रहेंगे।
आज के कार्यक्रम में केवल मीडियाकर्मियों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है, लेकिन कल (बुधवार) से आम जनता भी पहले की तरह इस आयोजन का हिस्सा बन सकेगी। इसके अतिरिक्त, सीमा पार खेतों में काम करने वाले किसानों के लिए कांटेदार तारें हटा दी गई हैं, जिससे वे बिना किसी बाधा के अपना काम जारी रख सकें।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इस हमले के जवाब में भारत ने 6 मई की रात को “ऑपरेशन सिंदूर” चलाया था, जिसमें पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। इसके बाद दोनों देशों ने न केवल रिट्रीट सेरेमनी बंद कर दी थी, बल्कि एक-दूसरे पर कई सख्त प्रतिबंध भी लगाए थे। हालांकि, 10 मई को दोनों देशों की सेनाएं युद्धविराम पर सहमत हो गईं, जिसके बाद स्थिति सामान्य होते ही रिट्रीट सेरेमनी को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
View this post on Instagram
India-Pakistan retreat ceremony starts again from today