You are currently viewing 8वीं फेल शख्स खुद को VIP बता लेता था सिक्योरिटी, तीन राज्यों में ले चुका था सरकारी मेहमाननवाजी का मजा- जालंधर पुलिस ने दबोचा

8वीं फेल शख्स खुद को VIP बता लेता था सिक्योरिटी, तीन राज्यों में ले चुका था सरकारी मेहमाननवाजी का मजा- जालंधर पुलिस ने दबोचा

जालंधर: जालंधर की देहात पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है जो खुद को वीआईपी बताकर हाई सिक्योरिटी लेता था। आरोपी की पहचान गजराज गुज्जर के रूप में हुई है। वह इससे पहले वह उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में पुलिस को चकमा देकर सरकारी मेहमाननवाजी का लुत्फ उठा चुका है, लेकिन जालंधर पुलिस के सवालों में वह फंस गया और पकड़ा गया।

बताया जा रहा है कि आरोपी आठवीं फेल है। पुलिस को ऐसे इनपुट भी मिले हैं कि आरोपी गजराज गुज्जर का गैंगस्टरों से संबंध हैं। वह पपला गुर्जर गैंग से भी जुड़ा बताया जा रहा है। उस पर गैंगस्टर पपला गुर्जर को भगाने में मदद करने का भी आरोप है। पुलिस को यह भी पता चला है कि यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे से भी गुज्जर संपर्क में था। पुलिस की टीम सख्ती से गुज्जर से पूछताछ कर रही है।

एसएसपी नवीन सिंगला ने बताया कि गजराज गुज्जर अपनी झूठी पहचान के जरिये पुलिस और सरकार को ई-मेल व फैक्स के जरिए सिक्योरिटी मांगता था। जालंधर में भी उसने इसी तरह पुलिस की सिक्योरिटी हासिल कर ली। हालांकि जब इसकी चेकिंग हुई तो उसे काबू कर लिया गया। गुज्जर इस कदर शातिर था कि वह 2015 से इसी तरह धोखा करके सरकारी सिक्योरिटी लेता रहा है। अब तक वह उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में ऐसा कर चुका था। 10 महीने पहले भी वह राजस्थान के भरतपुर में पकड़ा गया था उस दौरान वह जमानत पर बाहर आ गया था।

8th failed person used to call himself VIP, security, had enjoyed government hospitality in three states – Jalandhar police arrested