You are currently viewing पंजाब में सीमा पार से आई 2.5 किलो हेरोइन और 5 पिस्टल बरामद; 2 तस्कर दबोचे; पाकिस्तानी तस्कर के इशारे पर कर रहे थे काम

पंजाब में सीमा पार से आई 2.5 किलो हेरोइन और 5 पिस्टल बरामद; 2 तस्कर दबोचे; पाकिस्तानी तस्कर के इशारे पर कर रहे थे काम

अमृतसर: पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने सीमा पार से नशा और हथियारों की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई, जिसे नशा-आतंकवाद नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, अमृतसर स्थित स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) की टीम ने तरनतारन निवासी गुरजंत सिंह और गुरवेल सिंह को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 2.5 किलोग्राम हेरोइन और 5 आधुनिक पिस्टल बरामद की गई हैं।

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों आरोपी पाकिस्तान में बैठे एक तस्कर के निर्देशों पर काम कर रहे थे। उनका मकसद पंजाब के माहौल को खराब करना था। बरामद किए गए हथियारों की सप्लाई राज्य के अपराधियों और गैंगस्टरों को की जानी थी, जिससे आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर इस ऑपरेशन की सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई खुफिया इनपुट्स के आधार पर की गई है और इससे नशा तस्करी और हथियारबंद अपराधियों के नेटवर्क को बड़ा नुकसान पहुंचा है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है। पुलिस ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा है कि राज्य से संगठित अपराध और नशा तस्करी को खत्म करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

2.5 kg of heroin and 5 pistols imported