You are currently viewing कोरोना से पिछले 24 घंटे में 18139 नए मरीज और 234 मौतें, इन 4 राज्यों में सबसे ज्यादा Active Case

कोरोना से पिछले 24 घंटे में 18139 नए मरीज और 234 मौतें, इन 4 राज्यों में सबसे ज्यादा Active Case

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के अब तक 1 करोड़ 4 लाख 13 हजार 417 केस हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 139 नए मरीज मिले। इस दौरान 20 हजार 539 लोग ठीक होकर घर लौटे, जबकि 234 लोगों की जान गई। कोरोना से अब तक 1 करोड़ 37 हजार 398 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1 लाख 50 हजार 570 मरीजों की मौत हो चुकी है और 2 लाख 25 हजार 449 लोगों का इलाज चल रहा है।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल को चिट्‌ठी लिखी है। उन्होंने इन राज्यों से अपने यहां कोरोना के मामलों पर काबू पाने के लिए कदम उठाने के लिए कहा है। इन राज्यों में हाल के दिनों में नए मामलों की संख्या में स्थायी गिरावट नहीं दिख रही है।

कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल-
> दिल्ली में गुरुवार को 654 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 719 लोग रिकवर हुए और 16 की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 28 हजार 352 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 13 हजार 246 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 625 मरीजों की मौत हो चुकी है। 4481 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

> गुजरात में बीते 24 घंटे में 665 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 897 लोग ठीक हुए और 4 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 49 हजार 246 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 36 हजार 323 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4329 मरीजों की मौत हो चुकी है।

> महाराष्ट्र में गुरुवार को 4,382 नए कोरोना मरीज मिले। 2570 लोग रिकवर हुए और 66 की मौत हो गई। अब तक 19 लाख 54 हजार 553 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 18 लाख 52 हजार 759 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 49 हजार 825 मरीजों की मौत हो चुकी है। 50 हजार 808 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

> उत्तर प्रदेश में एक दिन में संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या से फिर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या से कम हो गई है। गुरुवार को 815 पॉजिटिव केस मिले, जबकि इसकी तुलना में इसी अवधि में मात्र 646 मरीज ही ठीक होकर डिस्चार्ज हो सके। एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या में गुरुवार को वृद्धि दर्ज की गई।