You are currently viewing पंजाब में 24 घंटे में कोरोना से 12 लोगों की मौत, इतने नए केस आए सामने- 10 की हालत गंभीर

पंजाब में 24 घंटे में कोरोना से 12 लोगों की मौत, इतने नए केस आए सामने- 10 की हालत गंभीर

चंडीगढ़: पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण से बारह मरीजों की मौत हो गयी तथा दस लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में बारह लोगों की मौत होने के साथ अब राज्य में मरने वालों की संख्या 5628 तक पहुंच गई। इसके अलावा दस मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। राज्य में एक दिन में 205 नये पाजिटिव मामले सामने आने के साथ अब राज्य में पाजिटिव मामले एक लाख 73 हजार से अधिक हो गये हैं।

बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 2122 रह गयी है। राज्य में कुल सेंपल 45 लाख से अधिक लिये जा चुके हैं जिनमें से एक लाख 65 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुये हैं। कोविड टीकाकरण मुहिम का दूसरा पड़ाव आज शुरू हो गया जिसके तहत फ्रंटलाइन वर्करों को लिया जा रहा है और पुलिस मुख्यालय से यह मुहिम शुरू हुई।