You are currently viewing सावधान ! बैंक कर्मी बनकर आए शख़्स ने की ठगी, खाते से निकलवाए 55,000 रुपए

सावधान ! बैंक कर्मी बनकर आए शख़्स ने की ठगी, खाते से निकलवाए 55,000 रुपए

पिपली(अमन): सचिन ने थाना सदर पुलिस को शिकायत दी कि गत 27 दिसम्बर को दोपहर 2.25 बजे उसके फोन पर अज्ञात नम्बर से कॉल आई। किसी ने स्वयं को आई.सी.आई.सी.आई. बैंक का कर्मचारी बताकर उसका क्रैडिट कार्ड बनाने की बात कही। फोन करने वाले ने कहा कि इसके लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, 1 फोटो, बैंक की 2 महीने की स्टेटमैंट और 2 चैक देने होंगे। उसके बाद आपकी कै्रडिट कार्ड की लिमिट 50,000 से 5 लाख रुपए तक होगी। बैंक का एक अधिकारी आपकी दुकान पर पिपली में आकर आपसे दस्तावेज ले जाएगा।

एक व्यक्ति उसकी दुकान से पैन कार्ड, आधार कार्ड, 1 फोटो, बैंक की 2 महीने की स्टेटमैंट और 2 चैक जिसमें एक कैंसिल था और दूसरा बैंक के नाम पर था, ले गया।

समय करीब 5.54 बजे उसके फोन पर मैसेज आया कि आपके खाते से चैक द्वारा 55,000 की राशि निकाल ली है, जबकि वह चैक केवल 199 रुपए का था और उन्होंने सालाना फीस बोलकर वह चैक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लाडवा के नाम पर ले गया था। जब वह 29 दिसम्बर को बैंक मैनेजर से मिला तो उसने बताया कि उसके खाते से किसी राकेश सेठी नामक व्यक्ति ने चैक द्वारा 55,000 रुपए निकालवाए हैं।
पुलिस ने व्यक्ति के मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।