You are currently viewing DIPS चेन में विंटर फाल रैम्प वॉक प्रतियोगिता आयोजित, नन्हें-मुन्नों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

DIPS चेन में विंटर फाल रैम्प वॉक प्रतियोगिता आयोजित, नन्हें-मुन्नों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

जालंधर (अमन बग्गा): नन्हें मुन्नों के हुनर को बाहर निकालने के लिए डिप्स चेन के विभिन्न स्कूलों में विंटर फाल रैम्प वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को मंच प्रदान करते हुए तथा उनके आत्मविश्वास की बढ़ौतरी के उदेश्य को मुख्य रखते हुए प्रतियोगिता को करवाया गया। जिसका नेतृत्व दोनो स्कूलों के प्रिंसीपल ने किया।

कक्षानुसार आयोजित इस प्रतियोगिता में नर्सरी, के.जी तथा प्रैप के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सर्दीयों से संबंधित रंग बिरंगे परिधान पहन कर विद्यार्थियों ने रैम्प पर अपने आकर्षक लुक तथा नये अंदाज़ के जलवे बिखेरे। इस रैम्प वाक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की टोपियां, स्कार्फ, जैकिट , दस्ताने, गम शूज़ आदि पहन कर अपने अलग अंदाज़ को दिखाया।

प्रतियोगिता दौरान रैम्प वाक की जजमैंट टाईनी-टाट्स के परिधान, स्टाइल ऑफ वॉक, आत्मविश्वास तथा उनकी ओवरऑल पर्सनैल्टी को ध्यान में रखते हुए की गई। कार्यक्रम में नर्सरी कक्षा के पार्थवव तेजपाल को मिस्टर तथा गायत्री व रिधिमा को मिस विंटरके लिए नियुक्त किया गया। इसी के साथ जीवनजोत, प्रथम, नवजोत, रवनीत, को बैस्ट ड्रैस प्रभजोत, जयवीर, बैस्ट पर्सनैलटी क्रितिका, जानव, सहज, अजयताल सिंह को बैस्ट आऊटफिट का खिताब से पुर्कृत दिया गया। विजेता विद्यार्थियों की इस जीत पर दोनो स्कूलों के प्रिंसीपल उन्हें बधाई दी तथा प्रमाण पत्र देकर उन्हें पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां नन्हें-मुननों के मन से मंच के भय को निकालते हुए उनमें एक आत्मविश्वास की भावना को पैदा करती है तथा उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती है।