You are currently viewing कृषि कानूनों वापस लिए जाने के बाद क्या एक बार फिर SAD-BJP का होगा गठबंधन? सुखबीर बादल ने दिया ये जवाब

कृषि कानूनों वापस लिए जाने के बाद क्या एक बार फिर SAD-BJP का होगा गठबंधन? सुखबीर बादल ने दिया ये जवाब

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुपर्व के मौके पर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान किया। यह घोषणा तब की गई, जब इन कानूनों के खिलाफ देश के किसानों का एक समूह पिछले एक साल से दिल्ली की अलग-अलग सीमा पर आंदोलन कर रहा है। मोदी सरकार के फैसले पर पंजाब में BJP की सहयोगी रही शिरोमणि अकाली दल का भी रिएक्शन आया है। मालूम हो कि कृषि कानूनों के विरोध में ही अकाली दल ने BJP से नाता तोड़ लिया था।

ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या शिरोमणि अकाली दल और BJP के बीच एक बार फिर गठबंधन होगा? हालांकि SAD प्रमुख सुखबीर सिंह बादलने इस संभावना को खारिज कर दिया है। सुखबीर बादल ने कहा, ‘आंदोलन के दौरान 700 जानें गई हैं, शहादतें हो गई हैं, यही बात मैंने पार्लियामेंट में प्रधानमंत्री जी से कहा था कि जो आपने काले कानून बनाए हैं, इन्हें देश के किसान नहीं मानते। आप मत कानून लेकर आएं, जो हमने बात कही थी वह सच हुई।’

इस दौरान जब सुखबीर बादल से पूछा गया कि क्या अकाली दल दोबारा भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन करेगी? उन्होंने इस सवाल का जवाब ना में दिया। उधर, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी बयान आया है। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मोदी सरकार के इस फैसले की तारीफ की। अमरिंदर सिंह ने कहा कि ‘प्रकाश पर्व पर तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया और किसानों से माफी मांगी। इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का शुक्रगुजार हूं। इससे ज्यादा कोई कुछ नहीं कर सकता।

Will the SAD-BJP alliance happen once again after the agricultural laws are withdrawn