जालंधर: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल ने सोमवार को लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इसमें चंडीगढ़ और पंजाब की 5 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। चंडीगढ़ से हरदेव सिंह सैनी, बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल, जालंधर से केपी, लुधियाना से रणजीत सिंह ढिल्लों, होशियारपुर से हर सोहन सिंह ठंडल और फिरोजपुर से नरदेव सिंह (बॉबी मान) को टिकट दी गई है।
In Punjab, Akali Dal has fielded candidates on 6 seats including Chandigarh