You are currently viewing अमृतसर में दिवाली पर बेटी के जन्म पर अनोखा जश्न, परिवार ने वजन के बराबर सिक्के तोल कर किया दान

अमृतसर में दिवाली पर बेटी के जन्म पर अनोखा जश्न, परिवार ने वजन के बराबर सिक्के तोल कर किया दान

अमृतसर: जहां आज भी हमारे देश में लोग बेटियों के जन्म से पहले कोख में ही मार देते हैं, वहीं एक तस्वीर सामने आई है जहां एक तराजू में लड़की के साथ सिक्कों को तोला जा रहा है। घर में बेटी पैदा होने के बाद जो खुशियों का माहौल देखने को मिला वह सच में मन को खुश करने वाला था। परिवार में बेटी आने के बाद घरवाले इतना खुश हुए कि उन्होंने बेटी के वजन के जितने सिक्के तोल कर दान करने का फैसला किया। लड़की के दादा हरपाल सिंह खालसा ने बताया कि उन्होंने घर में बेटी पैद होने पर बहुत खुशी है, जहां लोग दिवाली के मौके पर लक्षमी को घर में बुलाते है उसी तरह बेटी के पैदा होने पर उतनी ही खुशी है।

Unique celebration on the birth of daughter on Diwali in Amritsar, the family donated by weighing coins equal to the weight