You are currently viewing एक इंसान को जल्‍द लग सकेगी दो अलग-अलग कोरोना वैक्‍सीन, सरकार ने दी ट्रायल को मंजूरी

एक इंसान को जल्‍द लग सकेगी दो अलग-अलग कोरोना वैक्‍सीन, सरकार ने दी ट्रायल को मंजूरी

नई दिल्ली: कोरोना टीकाकरण में मिश्रित खुराक को शामिल करने के लिए सरकार ने वैज्ञानिक अध्ययन की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही अब जल्द ही एक व्यक्ति को दो अलग-अलग वैक्सीन की खुराक मिल सकेंगीं क्योंकि अब तक सामने आए अन्य चिकित्सीय अध्ययनों में काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिल चुके हैं।

बृहस्पतिवार को देर रात तक चली विशेषज्ञ कार्य समिति (एसईसी) की बैठक में कोविशील्ड और कोवाक्सिन, इनके अलावा नाक से दी जाने वाली भारत बायोटेक की वैक्सीन और सीरिंज से दी जाने वाली कोवाक्सिन की मिश्रित खुराक पर अध्ययन की अनुमति दी गई है। जल्द ही देश भर के अस्पतालों में यह अध्ययन शुरू होगा।

Two different vaccines will be available to a person soon, the government approved the trial