You are currently viewing मुश्किल में Twitter, लेकिन भारत की इस ऐप ने जुटाया 220 करोड़ का फंड

मुश्किल में Twitter, लेकिन भारत की इस ऐप ने जुटाया 220 करोड़ का फंड

नई दिल्ली: ऐसे समय में जब ट्विटर पर अपनी कार्यप्रणाली की वजह से शिकंजा कसा जा रहा है, भारत के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ने 3 करोड़ डॉलर यानी करीब 220 करोड़ रुपये फंड जुटाया है। कू का बाजार मूल्य 5 गुना बढ़कर 100 करोड़ डॉलर से अधिक हो रहा है।

कू ने यह राशि सीरीज बी फंडिंग के तहत जुटाई, जिसमें टाइगर ग्लोबल, एक्सेल पार्टनर, कलारी कैपिटल, ब्लूम वेंचर्स और ड्रीम इनक्यूबेटर शामिल हैं। आईआईएफएल और मिराइ असेट्स नए निवेशकों के तौर पर भी सूची में हैं। यह प्रगति ऐसे समय में हो रही है जब ट्विटर की नीतियों पर भारत सरकार द्वारा सख्ती बरती जा रही है।

निवेशकों को उम्मीदों से भरा नजर आ रहा कू
कू एप के यूजर्स पिछले 3 महीनों में करीब दोगुने हो चुके हैं, संख्या फरवरी में 30 लाख से आज 60 लाख हो चुकी है। निवेशकों को यह उम्मीदों से भरा नजर आ रहा है। कू के संस्था संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्णन ने कहा, उनके प्लेटफार्म में विश्व का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनने की क्षमता है।

Twitter, India’s app raised 220 crores in difficulty