You are currently viewing दुखद: अमेरिका में 20 वर्षीय भारतीय की संदिग्ध हालातों में मौत, मां-बाप का इकलौता बेटा था अभिजीत

दुखद: अमेरिका में 20 वर्षीय भारतीय की संदिग्ध हालातों में मौत, मां-बाप का इकलौता बेटा था अभिजीत

नई दिल्ली: अमेरिका में भारतीय मूल के छात्रों की मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब अमेरिका के बोस्टन में भारतीय मूल के एक छात्र की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। हालांकि शुरुआती जांच में कुछ भी गलत नहीं पाया गया है। लेकिन फिर भी अलग-अलग मामलों में भारतीय छात्रों की लगातार हो रही मौतों से कई सवाल उठ रहे हैं।

बोस्टन में मरने वाले भारतीय छात्र की पहचान अभिजीत पारचुरू (20) के रूप में हुई है। मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले अभिजीत के माता-पिता अमेरिका के कनेक्टिकट में रहते हैं और अमेरिकी और भारतीय दूतावास के अधिकारियों के सीधे संपर्क में हैं। अभिजीत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

बताया जा रहा है कि पारचुरू का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर तेनाली में किया गया है। अमेरिका में काम करने वाली एक गैर सरकारी संस्था टीम एड ने पारचुरू के शव को भारत लाने में मदद की है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Tragic: 20-year-old Indian died under suspicious circumstances in America, Abhijeet was the only son of his parents