You are currently viewing नहीं खुलेंगे पंजाब में सिनेमाघर और एंटरटेनमैंट पार्क, कैप्टन सरकार ने श्री रामलीला को दी मंजूरी

नहीं खुलेंगे पंजाब में सिनेमाघर और एंटरटेनमैंट पार्क, कैप्टन सरकार ने श्री रामलीला को दी मंजूरी

चंडीगढ़ः देश में अनलॉक5 के बाद कैप्टन सरकार ने अभी मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल और मनोरंजन पार्क खोलने की अनुमति अभी नहीं दी है। हालांकि सरकार की तरफ से जारी कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए रामलीला के मंचन की अनुमति होगी। दरअसल, पड़ोसी राज्य हरियाणा में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल और मनोरंजन पार्क खोलने को मंजूरी दी है। हरियाणा केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनलाक-5 को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।

बता दें कि देश के कई राज्यों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स के लिए केंद्र सरकार की तरफ से दिशा-निर्देश जारी हुए थे, जिसके तहत सिनेमा हॉल में एक सीट खाली रखकर ही दर्शक बैठेंगे यानी पूरे हॉल में सिर्फ 50 फीसदी दर्शक मौजूद होंगे। इसके अलावा मास्क पहनना, आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी होगा, टिकट खरीदने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और खाने-पीने की चीज़ों पर रोक जारी रहेगी। फिल्म में ब्रेक के दौरान पूरे हॉल का सैनिटाइजेशन किया जाएगा।