You are currently viewing पेट में तेज दर्द से परेशान थी महिला, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर जो निकाला- जानकर उड़ जाएंगे होश

पेट में तेज दर्द से परेशान थी महिला, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर जो निकाला- जानकर उड़ जाएंगे होश

शिलांग: मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने एक महिला के पेट से 24 किलो का ट्यूमर निकाला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ईस्ट गारो हिल्स जिले के जामगे गांव की 37 वर्षीय महिला को पेट में तेज दर्द के बाद 29 जुलाई को तूरा प्रसुति एवं बाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

 

अस्पताल की अधीक्षक डॉ. इसिल्डा संगमा ने बताया की 3 अगस्त को दो प्रसुति रोग विशेषज्ञों समेत चिकित्सकों के एक दल ने ऑपरेशन को अंजाम दिया जो करीब 3 घंटे तक चला।

 

उन्होंने कहा कि मरीज की हालत ठीक है और चिकित्सक उस पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्यूमर को बायोप्सी के लिए भेजा गया है, जिससे पता चल सके कि इसमें कैंसर तो नहीं। मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाले चिकित्सकों को बुधवार को बधाई दी।

 

 

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया- “तूरा जिला प्रसुति एवं बाल अस्पताल (डीएमसीएच) के डॉक्टरों ने ईस्ट गारो हिल्स की रहने वाली एक महिला के पेट से सफलतापूर्वक 24 किलो का ट्यूमर निकाला है। मैं डॉ. विंस मोमिन और दल को इस सफल ऑपरेशन के लिए बधाई देता हूं और मरीज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

 

 

जिले के अधिकारियों के मुताबिक एक चिकित्सक ने मरीज को खून भी दिया और समुदाय के सदस्य ऑपरेशन के लिए आर्थिक सहायता करने के लिए आगे आए। वेस्ट गारो हिल्स जिले के उपायुक्त रामसिंह ने भी इसकी सराहना की।

 

 

100% आयुर्वेदिक इस प्रोडक्ट से 2 महीने में कम हुआ 15 kg भार – देखें Video

✅ No Side Effects
♦️भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा ◆ Certified ◆

? Slim हो चुकी लड़की की मोटेपन की तस्वीरें देखकर चोंक जाएंगे आप