You are currently viewing जालंधर के इस स्कूल में लिया जा रहा था एग्जाम, नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले प्रिंसिपल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जालंधर के इस स्कूल में लिया जा रहा था एग्जाम, नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले प्रिंसिपल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जालंधर: जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस ने कोरोना की पाबंदी के बावजूद बच्चों का एग्जाम ले रहे एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले संबंधित जानकारी देते हुए कैंट पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह ने बताया कि हमने सूचना के आधार पर सोफी पिंड स्थित SVM सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में रेड की जहां बच्चे एग्जाम दे रहे है। जबकि नियमों के अनुसार, सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई बंद की गई है। सिर्फ ऑनलाइन क्लासेस ली जा रही हैं।

स्कूल प्रिंसिपल सुनीता राणा से जब इस बारे में पूछताछ की गई तब वह कोई संतुष्टिजनक उत्तर नहीं दे सकी। प्रिंसिपल के खिलाफ पुलिस ने IPC की धारा 188, एपिडेमिक डिजीज एक्ट की धारा 3 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 54 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
The police arrested the principal who had taken away the rules, the exam was being taken in this school in Jalandhar.