You are currently viewing भारतीय सेना को हिमालय में मिले हिम मानव के पैरों के निशान, 32 इंच लंबे हैं पगमार्क
The footprints of the humane human found in the Himalayas to the Indian Army, are 32 inches long Pagmark

भारतीय सेना को हिमालय में मिले हिम मानव के पैरों के निशान, 32 इंच लंबे हैं पगमार्क

नई दिल्लीः हिमाचल की बर्फीली चोटी पर भारतीय सेना को हिमालय में 32 इंच लंबे और 15 इंच चौड़े पगमार्क मिले हैं। माना जा रहा है कि ये हिममानव या येति के हो सकते हैं, जिनका जिक्र पौराणिक कथाओं में किया जाता रहा है। सेना की ओर से बर्फ पर पगमार्क की तस्वीरें सोमवार को ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गईं। आर्मी के मुताबिक, यह रहस्यमयी पद चिह्न 9 अप्रैल को सेना के दल को मकालू बेस कैंप (ऊंचाई 5250 मीटर) के पास नजर आए थे। पहले भी नेपाल के मकालू-बरुन नेशनल पार्क में हिम मानव की मौजूदगी के दावे किए जा चुके हैं।

The footprints of the humane human found in the Himalayas to the Indian Army, are 32 inches long Pagmark

आर्मी के द्वारा तस्वीरें पोस्ट करने के बाद येति के अस्तित्व को लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है। यूजर्स ने सवाल उठाए कि कहीं यह प्रैंक तो नहीं। सिर्फ पैरों के निशान ही क्यों शेयर किए? कुछ लोगों ने कहा कि शायद भारतीय सेना का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है।