You are currently viewing बंद पड़ी फैक्ट्री का बिजली बिल देख कारोबारी के उड़े होश, भेजा 90 करोड़ का बिल- 22 जून तक भुगतान करने को कहा

बंद पड़ी फैक्ट्री का बिजली बिल देख कारोबारी के उड़े होश, भेजा 90 करोड़ का बिल- 22 जून तक भुगतान करने को कहा

सिरसा: हरियाणा में एक राइस मिल के संचालक ने जब अपनी बंद पड़ी फैक्‍ट्री का बिजली का बिल देखा तो उसके होश उड़ गए। फैक्‍ट्री बंद थी और इस नाते वहां कोई काम भी नहीं हो रहा था। ऐसे में बिजली बिल की भारीभरकम राशि देखकर उसके होश उड़ गए। बिजली विभाग ने मैसेज के जरिए 90 करोड़ रुपये का बिल भेजा, जिसे देखकर कारोबारी का सिर चकरा गया।

यह मामला सिरसा जिले के कालांवाली का है, जहां एक राइस मिलर संचालक को बिजली विभाग से 90 करोड़ रुपये का बिल मिला, जिसे देखकर वह चौंक गया। मिल संचालक के मुताबिक, जब फैक्‍ट्री चालू रहती थी, तब आम तौर पर 5 से 6 लाख तक का बिजली बिल आता है, लेकिन अब जब यह बंद पड़ी है, तब यहां 90 करोड़ रुपये का बिल आया है।

श्री गणेश राइस इंडस्‍ट्रीज के मालिक ने कहा, ‘सामान्‍य तौर पर हमें 5-6 लाख रुपये का बिल मिलता रहा है, लेकिन इस बार जब फैक्‍ट्री बंद है, हमें 90 करोड़ 1 लाख 37 हजार रुपये का बिल मिला है।’ बिजली विभाग ने यह बिल उन्‍हें फोन पर मैसेज के जरिये भेजा है, जिसमें 22 जून तक इसका भुगतान करने के लिए कहा गया है।

The businessman lost his senses after seeing the electricity bill of the closed factory, sent a bill of 90 crores – asked to pay by June 22