You are currently viewing जालंधर में रेमडिसिविर की हो रही कालाबाजारी को लेकर प्रशासन सख्त, उठाया ये कदम

जालंधर में रेमडिसिविर की हो रही कालाबाजारी को लेकर प्रशासन सख्त, उठाया ये कदम

जालंधर: जिला प्रशासन ने जिले में रेमडिसिविर टीकों की सप्लाई, जमाख़ोरी और कालाबाजारी पर नज़र रखने के लिए ज़ोनल लायसेंसिंग अथाॅरिटी लखवंत सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

जिला उपायुक्त घनश्याम थोरी ने मंगलवार को कहा कि तीन अधिकारियों नायब तहसीलदार विजय कुमार, हरमिन्दर सिंह और सूरज कलेर को भी नोडल अधिकारी के साथ तालमेल करने और जमाख़ोरी, कालाबाजारी के मामलों में सख़्त कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी और ज़रूरी वस्तुओं की जमाख़ोरी करने वालों के साथ सख़्ती से निपटा जायेगा।

The administration is strict about the black marketing of Remedisvir in Jalandhar, these steps are taken