You are currently viewing सिद्धू का पीएम पर हमला, कहा- वाराणसी में गंगा सबसे ज्यादा मैली, पीएम मोदी अपने झूठ की लहर में डूबेंगे
Sidhu attacked the PM, said - Ganga is the most polluted in Varanasi, PM Modi will drown in the wave of his lies

सिद्धू का पीएम पर हमला, कहा- वाराणसी में गंगा सबसे ज्यादा मैली, पीएम मोदी अपने झूठ की लहर में डूबेंगे

वाराणसीः नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी की वाराणसी सीट पर विकास न होने का आरोप लगाते जमकर हमला किया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वाराणसी की गंगा बहुत मैली हो गई है। उन्होंने कहा कि गंगा पर पांच सालों के कार्यकाल में एक बार भी बैठक नहीं हुई। गंगा की सफाई का काम अभी तक पूरा नहीं हुई।

 

उन्होंने आगे कहा कि 2 फीसदी गांव में भी इंटरनेट नहीं चल रहा। पीएम मोदी बीएसएनएल को बेचने की तैयारी में हैं इसीलिए बीएसएनएल को घाटे में दिखाया जा रहा है। पीएम मोदी ने 40 करोड़ लोगों के स्किल्ड होने की बात कहा था। केवल 40 लाख लोगों को प्रशिक्षण मिला वहीं 10 फीसदी को रोजगार। सिद्धू ने आगे कहा कि पीएम मोदी केवल वाराणसी की जनता को दर्शन देने आते हैं। वे केवल फ्लैगशीप का प्रयोग करते हैं। उन्होंने कांग्रेस की तुलना अरबी घोड़े से की तो वहीं बीजेपी को प्रिंस चार्ल्स का दर्शनी घोड़ा बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार झूठ की लहर चला रही है।