You are currently viewing शिवसेना पंजाब प्रधान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, विदेशी नंबरों से आई व्हाट्सएप कॉल

शिवसेना पंजाब प्रधान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, विदेशी नंबरों से आई व्हाट्सएप कॉल

पटियाला: शिवसेना बाल ठाकरे शिंदे ग्रुप के पंजाब प्रधान हरीश सिंगला को व्हाट्सएप कॉल के जरिए विदेशी नंबरों से बम से उड़ाने व जान से मारने की धमकी मिली है। हरीश सिंगला ने बताया कि उन्हें मोबाइल नंबर 9316303473 पर विदेशी नंबरों से व्हाट्सप्प कॉन्फ्रैंस कॉल के जरिए सुबह 11:23, 11:14 और 11:36 बजे व्हाट्सएप कॉल पर धमकी भरी कॉल आई।

इस संबंध में हरीश सिंगला ने इसकी जानकारी व लिखित शिकायत सबंधित थाना कोतवाली, एसएसपी पटियाला, आईजी पटियाला, डीजीपी पंजाब और मुख्यमंत्री पंजाब तक सभी अधिकारियों को दे दी है।

कॉल करने वाले ने कहा कि जिस तरह सुधीर सुरी, इंदिरा गांधी, जनरल वैधय, बेअंत सिंह को खालिस्तान और आतंकवाद का विरोध करने के लिए मारा गया था, उसी तरह हरीश सिंगला व उनके परिवार को गनमैनों सहित बम से उड़ा देंगे। कॉलर ने आगे कहा, अब हरीश सिंगला तेरी बारी है, तुझे कोई नहीं बचा सकता। बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है कि हरीश सिंगला को जान से मारने की धमकी मिली हो, इससे पहले भी हरीश को कई बार फोन पर बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

Shiv Sena Punjab chief received bomb threat, WhatsApp calls received from foreign numbers