You are currently viewing पंजाब की जेलों में बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, जानें क्या है सरकार की तैयारी

पंजाब की जेलों में बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, जानें क्या है सरकार की तैयारी

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने राज्य की जेलों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए प्रदेश भर की जेलों में 1,700 नए सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे। यह महत्वपूर्ण जानकारी मंगलवार को रक्षा सेवा कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने दी।

विभाग की एक समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री मोहिंदर भगत ने बताया कि इस नई भर्ती में पूर्व सैनिकों के साथ-साथ आम नागरिक भी शामिल होंगे। ये पद पुरुषों और महिला उम्मीदवारों, दोनों के लिए खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस फैसले से पंजाब के पूर्व सैनिकों और युवाओं के लिए सम्मानजनक रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

बैठक में पंजाब पूर्व सैनिक निगम (PASCO) के प्रबंध निदेशक, मेजर जनरल हरमनदीप सिंह (सेवानिवृत्त) ने मंत्री को बताया कि कुल स्वीकृत पदों में से 900 सुरक्षा गार्डों की भर्ती पहले ही की जा चुकी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी जेलों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बाकी बचे पदों को भी जल्द ही भर दिया जाएगा। इस पर मंत्री मोहिंदर भगत ने अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Security will be increased in Punjab’s jails