नई दिल्ली: आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के सांसद संजय को आज ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. ईडी ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान एक बार फिर संजय सिंह की आगामी पांच दिनों के लिए रिमांड मांगी है। ईडी ने अदालत से ये भी कहा है कि आप सांसद जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
दूसरी तरफ आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि जितने बईमान हैं, सब केंद्र के साथ लुटेरे हैं। हजारों करोड लूटने वाले सरकार के साथ हैं।कोर्ट रूम के बाहर संजय सिंह ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री मेरे साथ बच्चों जैसा खेल, खेल रहे हैं।
“मैं, उनकी यातना का पैमाना चेक करना चाहता हूं”। जितने बेईमान हैं, वो सब मोदी के साथ हैं। जितने ईमानदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है।